गर्लफ्रेंड ने मांगे ₹10 लाख, न देने पर वायरल कर दिए युवक के अश्लील फोटोज
AajTak
Lucknow: युवक का आरोप है कि उसकी छवि धूमिल हुई है और इस वजह से उसकी नौकरी चली गई. यहां तक कि जिस लड़की से रिश्ता तय था, उसने भी शादी तोड़ दी. ऐसे में युवक ने साइबर सेल के पास जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
UP News: राजधानी लखनऊ में एक युवक की अश्लील तस्वीरें बनाकर 10 लाख रुपए की मांग की गई. न देने पर उसकी महिला दोस्त ने तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल कर दीं. जिसकी वजह से युवक की नौकरी चली गई. यही नहीं, युवक की शादी का रिश्ता भी टूट गया. पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, प्रयागराज निवासी एक युवक सरोजनी नगर औद्योगिक एरिया स्थित ऑटोफॉर्म में नौकरी करता था. इस दौरान लखनऊ के आजाद नगर में किराए पर कमरा लिया था. जहां पर पहले से उन्नाव के बीघापुर निवासी हेमा नाम की युवती रह रही थी. युवक और युवती की एक ही मकान में रहने के दौरान दोस्ती हो गई और फिर दोनों के बीच फोन पर चैटिंग शुरू हो गई.
इस दौरान आरोपी हेमा ने युवक की आपत्तिजनक तस्वीरें अपने मोबाइल में सेव कर लीं. फिर उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगी. हालांकि, इस दौरान उसने हेमा को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मानी और 10 लाख रुपए की मांग करने लगी. न देने पर आरोपियों हेमा ने युवक के नाम से कई फर्जी फेसबुक आईडी बना लीं और युवक के कई दोस्तों और रिश्तेदारों को रिक्वेस्ट भेजकर अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजने लगी.
युवक का आरोप है कि उसकी छवि धूमिल हुई है और इस वजह से उसकी नौकरी चली गई. यहां तक कि जिस लड़की से रिश्ता तय था, उसने भी शादी तोड़ दी. ऐसे में युवक ने साइबर सेल के पास जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, इस पूरे मामले पर युवक की तरफ से कंप्लेंट ले ली गई है. दर्ज करने के बाद प्रथम दृष्टया जांच में सही पाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.