
गर्म है यूपी का सियासी पारा, ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए काशी में कांग्रेस ने चलाया बड़ा अभियान
ABP News
कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा कहे जाने वाले पूर्व सांसद राजेश मिश्रा अभियान चलाकर ब्राह्मणों से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील कर रहे हैं. ब्राह्मणों का कहना है कि समय देखकर फैसला लिया जाएगा.
Brahmin Politics in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अब बढ़ने लगी है. इस बार राजनीतिक दल ब्राह्मण वोट की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. हर दल ब्राह्मण वोट को साधकर अपनी राजनीतिक नाव को पार लगाना चाहता है. लेकिन, ब्राह्मण आज उसी की ओर देख रहा है जो देशहित के लिए, ब्राह्मण हित के लिए सोचेगा. कांग्रेस नेता ने बाबा का अभिषेक कर चलाया अभियानकांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा कहे जाने वाले पूर्व सांसद राजेश मिश्रा आज काशी के लहरतारा मार्ग पर ब्राह्मण वोट का भिक्षाटन अभियान चलाकर ब्राह्मणों से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील कर रहे हैं. अब एक बार फिर कांग्रेस का हाथ ब्राह्मण के साथ का नारा गूंज रहा है.More Related News