![गर्मी में पसीने से हैं परेशान, तो इन उपायों से मिल सकती है राहत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820278-untitled-2021-05-08t122144.304.jpg)
गर्मी में पसीने से हैं परेशान, तो इन उपायों से मिल सकती है राहत
Zee News
मई का महीना शुरू होते ही मौसम में बदलाव होने लगता है और गर्मी बढ़ने लगती है. पसीने से लोग परेशान होने लगते हैं. पसीने की वजह से शरीर से दूर्गंध आने लगती है. आइए जानते हैं कुछ लोगों के शरीर से निकलने वाले पसीने से इतनी बदबू क्यों आती है?
नई दिल्ली: मई का महीना शुरू होते ही मौसम में बदलाव होने लगता है और गर्मी बढ़ने लगती है. पसीने से लोग परेशान होने लगते हैं. पसीने की वजह से शरीर से दूर्गंध आने लगती है. आइए जानते हैं कुछ लोगों के शरीर से निकलने वाले पसीने से इतनी बदबू क्यों आती है? इस पर लगाम कैसे लगा सकते हैं. पसीने आने के कारण शरीर से पसीने की गंध के कई कारण हो सकते हैं. नहीं नहाने के कारण पसीने से बदबू आना आम बात नहीं है. कभी-कभार ही किसी के नहीं नहाने के कारण उसके शरीर से बदबू आती है. आमतौर पर शरीर से निकले पसीने से गंध आने कारण मौसम और बैक्टीरिया भी होते हैं. जब मौसम में बहुत ही उमस होता है तो शरीर से निकलने वाला पसीना आमतौर पर बदबूदार हो जाता है.More Related News