गर्मी में कटहल खाने से कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज की बीमारी, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद
ABP News
क्या डायबिटीज में सब्जियों के चुनाव को लेकर परेशान रहते हैं. आप कटहल की सब्जी खा सकते हैं इससे मधुमेह को काबू करने में मदद मिलेगी और वजन भी तेजी से कम होगा.
गर्मी में कटहल की सब्जी का सीजन होता है. कटहल कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होता है क्योंकि कटहल का स्वाद काफी अच्छा होता है. हालांकि कुछ लोगों को कटहल का स्वाद पसंद नहीं होता है. कुछ लोगों को कटहल की रेसिपी मटन के जैसी लगती है. इस वजह से वेजेटेरियन लोग इससे दूर भागते हैं. आपको बता दें कटहल एक ऐसी सब्जी है जो न केवल स्वादिष्ट है बल्कि कई पोषक तत्वों से भरपूर है. कटहल से कई तरह की रेसिपीज तैयार की जाती हैं.
किसी के भी शरीर को पोषक तत्वों की सख्त जरुरत होती है, ऐसे में सभी को कटहल का सेवन हर हाल में करना चाहिए. इतना ही नहीं, जैसे कि आप भी जानते हैं जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में यह सबसे सही समय है कटहल का सेवन करने का. खासतौर पर डायबिटीज से जूझ रहे व्यक्ति को गर्मी में कटहल का सेवन करना ही चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जानते हैं कटहल का सेवन किस तरह से फायदेमंद है और डायबिटीज को कैसे कंट्रोल करता है.