गर्मियों में वाहन का टैंक फुल करवाना चाहिये या नहीं? इंडियन ऑयल ने दिया ये जवाब
NDTV India
इंडियन ऑयल का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बाद कंपनी ने खुद सामने आकर उस खबर का खंडन किया है.
देश की जानी-मानी ऑयल निर्माता इंडियन ऑयल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक संदेश का खंडन करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. दरअसल, पिछले दिनों कुछ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया था कि गर्मियों का मौसम आ गया है और तापमान लगातार बढ़ रहा है इ लिए अपने वाहनों की टंकी को पूरा न भरवाकर उसमें कुछ खाली जगह छोड़ दें, ताकि उसमें हवा जाने की जगह रहे. पोस्ट में यह भी कहा गया कि हाल ही में 5 दुर्घटनाएं तापमान के बढ़ने की वजह से हुई हैं. मैसेज में आगे लिखा था कि इस खबर को अपने परिवार तक भी पहुंचाएं ताकि आपके चहीते लोग किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बच सकें. Important announcement from #IndianOil. It is perfectly safe to fill fuel in vehicles up to the limit(max) as specified by the manufacturer irrespective of winter or summer. pic.twitter.com/YAeJgwCP8Q