
गर्मियों में भी आपकी कार देगी शानदार माइलेज, ऐसे करें कार को मेंटेन
ABP News
कार खरीदने से ज्यादा कार को सही से मेंटेन करना है. इसके लिए आपको मौसम के हिसाब से भी कार की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. गर्मियों में आपको अपनी कार को फिट रखने और बेहतर माइलेज पाने के लिए इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
गर्मियों में कार को सही से मेंटेन रखना बहुत जरूरी है. अगर आपने ठीक से कार की देखभाल नहीं की तो खराबी आ सकती है. खासतौर से गर्मियों में आपको कार के टायर्स, इंजन और सर्विसिंग का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. आपको हर मौसम में इंजन और गियरबॉक्स में लुब्रीकेशन मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है. इससे आप कार से बेहतर माइलेज पा सकते हैं. इसके अलावा कार की बैटरी और इंजन पर भी मौसम का सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आज हम आपको कार मेंटेनेंस के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपनी कार को गर्मियों में एकदम फिट रख सकते हैं. आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स. कार की सर्विसिंग- अगर आपको अपनी कार को लंबे वक्त तक फिट रखना है तो आपको समय पर सर्विस जरूर करानी चाहिए. कोशिश करें कि गर्मियां शुरु होने से पहले ही एक बार कार की सर्विस करा लें. कार सर्विस के दौरान इंजन, वायरिंग और अलाइनमेंट को ठीक से चेक करवा लें, जिससे आप पूरी सीजन निश्चिंत होकर कार चला सकें.More Related News