
गर्मियों को मात देने के लिए Katrina Kaif की अलमारी से इन Outfits को आप भी बना सकती हैं अपना
ABP News
बॉलीवुड हसीना कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) की अलमारी क्लासिक और ट्रेंडी आउटफिट्स से भरी हुई है. कैटरीना हर जगह स्टाइल से कदम रखती हैं और हमारे पास इसके कई सबूत मौजूद हैं....
कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में अब लगभग दो दशक हो गए हैं और कई सालों से स्टाइल के मामले में कैटरीना का कहीं मुकाबला नहीं है. जब उनकी फिल्मों की बात आती है, तो वो हमेशा बड़ी फिल्मों में ही नज़र आती हैं और जब उनके स्टाइल की बात आती है तो यहां भी वो बड़ा गेम ही खेलती हैं. वो बेस्ट दिखने के लिए हर तरकीब जानती हैं. इसलिए, हम उनकी अलमारी से उनके कुछ पसंदीदा आउटफिट्स लेकर आए हैं जो इन गर्मियों में आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे. A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)More Related News