गर्मागर्म रहेगी शीतकालीन सत्र की शुरुआत... सदन में होगी महुआ मोइत्रा पर एथिक्स पैनल की रिपोर्ट पर चर्चा
AajTak
तृणमूल कांग्रेस ने कोई भी फैसला लेने से पहले लोकसभा में चर्चा की मांग की है. शनिवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महुआ मोइत्रा के सदन से निष्कासन की अटकलों पर स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा.
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट निचले सदन में पेश की जाएगी. इस घटनाक्रम से शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत के लिए मंच तैयार होने की संभावना है.
शनिवार, 2 दिसंबर को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ'ब्रायन ने हाउसर में पेश होने से पहले मीडिया में एथिक्स पैनल की रिपोर्ट के लीक होने पर अपनी चिंता व्यक्त की. टीएमसी सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में कहा. “संसदीय समितियों की रिपोर्टों को सदन के पटल पर रखे जाने तक इतने खुले तौर पर सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, एथिक्स कमेटी की ताज़ा रिपोर्ट पहले ही मीडिया के सामने आ चुकी है. कुछ सांसद निलंबित हैं और हम मीडिया में ऐसी खबरें देख रहे हैं कि हमारी पार्टी के एक सदस्य को जल्द ही निष्कासित किया जा रहा है, ”
तृणमूल कांग्रेस ने कोई भी फैसला लेने से पहले लोकसभा में चर्चा की मांग की है. शनिवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महुआ मोइत्रा के सदन से निष्कासन की अटकलों पर स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा.
चौधरी ने संसदीय समितियों के कामकाज से जुड़े नियमों की समीक्षा की मांग की है. “अगर मोहुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की आचार समिति की सिफारिशों पर मीडिया रिपोर्ट सही हैं, तो यह शायद लोकसभा की आचार समिति की पहली ऐसी सिफारिश होगी. संसद से निष्कासन, आप सहमत होंगे सर, एक अत्यंत गंभीर सज़ा है और इसके बहुत व्यापक प्रभाव होते हैं, ”
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के "कैश फॉर क्वेरी" घोटाले में एथिक्स पैनल के सामने पेश होने के बाद, पैनल ने बहुमत से उस मसौदा रिपोर्ट को अपनाया, जिसमें सांसद को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. इसके तुरंत बाद रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी गई.
संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू हो रहा है, जिसके एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई, जबकि कांग्रेस को कुछ खुशी मिली क्योंकि उसने तेलंगाना से सत्तारूढ़ बीआरएस को बाहर कर दिया. सत्र का समापन 22 दिसंबर को होगा.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.