गर्भावस्था में कोविड आपके नवजात में उत्पन्न कर सकता है मानसिक विकार, शोध में हुआ खुलासा
Zee News
गर्भावस्था के दौरान सार्स-सीओवी-2 संक्रमण वाली माताओं से पैदा हुए बच्चों में प्रसव के बाद पहले 12 महीनों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसे न्यूरो डेवलपमेंट विकारों का निदान होने की संभावना अधिक होती है. जेएएमए नेटवर्क ओपन में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चला है कि कोविड सकारात्मकता 12 महीने की उम्र में पुरुष बच्चों में न्यूरो डेवलपमेंट डायग्नोसिस के लगभग दो गुना अधिक उच्च बाधाओं से जुड़ी थी.
नई दिल्लीः गर्भावस्था के दौरान सार्स-सीओवी-2 संक्रमण वाली माताओं से पैदा हुए बच्चों में प्रसव के बाद पहले 12 महीनों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसे न्यूरो डेवलपमेंट विकारों का निदान होने की संभावना अधिक होती है. जेएएमए नेटवर्क ओपन में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चला है कि कोविड सकारात्मकता 12 महीने की उम्र में पुरुष बच्चों में न्यूरो डेवलपमेंट डायग्नोसिस के लगभग दो गुना अधिक उच्च बाधाओं से जुड़ी थी.
18 महीने के शिशुओं में कम देखा गया प्रभाव शोध से पता चला कि 18 महीनों के पुरुष बच्चों में इसके प्रभाव मामूली थे. वहीं, मातृ सार्स सीओवी 2 सकारात्मकता के साथ इस उम्र में एक न्यूरो डेवलपमेंट निदान के 42 प्रतिशत अधिक बाधाओं से जुड़ा था. अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) के शोधकर्ताओं का कहना है कि लड़कियों में इस तरह का जोखिम अभी तक नहीं देखा गया है.