
गर्भवती होने पर पीरियड्स मिस होने से भी पहले शरीर देता है ऐसे संकेत, जानें
Zee News
Pregnancy Signs: अगर आपको लगता है कि पीरियड्स मिस होना प्रेग्नेंसी का सबसे पहला लक्षण है, तो आप गलत हैं.
प्रेग्नेंट होना किसी भी महिला के लिए सबसे खास अनुभव है. मां बनने की खुशी का मुकाबला कोई भाव नहीं कर सकता. पीरियड्स (माहवारी) मिस होना प्रेग्नेंसी का सबसे पहला लक्षण माना जाता है, जिसके बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट आदि का सिलसिला शुरू होता है. लेकिन आपको बता दें कि गर्भावस्था की शुरुआत में पीरियड्स मिस होने से पहले भी कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. दरअसल, गर्भावस्था के ये लक्षण महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव हैं. आइए गर्भावस्था के इन लक्षणों के बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें:More Related News