गर्भवती महिला दोबारा हुई गर्भवती, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
NDTV India
डॉक्टरों द्वारा नियमित देखभाल किए जाने के बावजूद सिर्फ 33 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद छोटे भ्रूण की नाल (umbilical cord) ढंग से काम नहीं कर पा रही थी, सो, डॉक्टरों ने ऑपरेशन (Caesarean section) के ज़रिये 17 सितंबर को दोनों बच्चों का जन्म करवा दिया. जन्म के समय नोआ का वज़न चार पौंड 10 आउन्स था, जबकि दो मिनट बाद जन्मी रोसाली का वज़न मात्र दो पौंड सात आउन्स था.
रेबेका रॉबर्ट्स और उनका जीवनसाथी रीस वीवर एक साल से भी अधिक वक्त तक बच्चा नहीं होने की तकलीफ से जूझते रहे, और फिर एक दिन घर पर ही किए प्रेग्नेंसी टेस्ट ने उन्हें खुश कर दिया, लेकिन जब तक अल्ट्रासाउंड करवाकर उन्होने सोनोग्राम स्क्रीन पर अपने बच्चे को देख नहीं लिया, उसकी धड़कन सुन नहीं ली, उन्हें तसल्ली नहीं हुई थी.More Related News