गर्भवती महिलाओं को कब लगेगी कोरोना की वैक्सीन?
Zee News
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, वैक्सीनेशन की रफ्तार तो तेज हो रही है मगर सवाल ये है कि गर्भवती महिलाओं को टीका कब लगेगा?
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. मामले कम हो रहे हैं हालांकि खतरा अब भी टला नहीं है. एक तरफ दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. तो वहीं तीसरी लहर की आशंका भी बनी हुई है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के कई उपायों में वैक्सीन सबसे कारगर उपाय है और देश तेज़ी से उस तरफ बढ़ भी रहा है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन की तरफ कोई खास कदम नहीं बढ़ाए गये हैं. जबकि खतरा ऐसी महिलाओं पर सबसे ज्यादा है.More Related News