गर्भवती पत्नी कर रही थी बेसब्री से इंतजार, लेकिन घर पहुंची पति की लाश, देखते ही मच गई चीख पुकार
AajTak
बांदा के कमासिन में रहने वाले एक घर में उस समय मातम मच गया जब परिवार के एक सदस्य की ट्रेन में सफर के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक को जहर खिला दिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हुई. फिर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां 25 साल के एक युवक की अहमदाबाद से बांदा लौटते समय ट्रेन में अचानक मौत हो गई. जबकि, इस बात से अंजान उसकी गर्भवती पत्नी सहित परिजन युवक की वापसी की राह देखते रहे. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, घर में मातम पसर गया. गर्भवती पत्नी तो जैसे सदमे में ही चली गई.
परिजनों का कहना है कि ट्रेन में हमारा बेटा जहरखुरानी का शिकार हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. फिर उसकी मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को ट्रेन से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, कमासिन थाना इलाके का रहने वाला एक युवक सूरज भान अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था. उसका परिवार बांदा में रहता है. रविवार को बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से वह घर लौट रहा था. अचानक महोबा स्टेशन के पास उसको खून की उल्टियां होने लगीं. आसपास बैठे पैसेंजर्स ने जीआरपी पुलिस सहित रेल प्रशासन को सूचना दी.
उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस उसे रेलवे के डॉक्टरों के पास ले गई जहां उन्होंने सूरज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मृतक की जेब से अहमदाबाद से बांदा का रेल टिकट मिला. डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी बांदा में रहने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.
पत्नी की डिलीवरी के लिए घर आ रहा था सूरज
परिजनों के मुताबिक, सूरज के दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी पत्नी गर्भवती है. बस कुछ दिन बाद डिलिवरी होने वाली थी, जिसके चलते वह अहमदाबाद से घर लौट रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि रास्ते मे किसी ने सूरज को जहर खिला दिया, जिस वजह से उसको खून की उल्टियां हुईं और उसने घर पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.