
गर्दा उड़ाने आ गए हैं यह धमाकेदार Earbuds, साउंड है कमाल और वायर हो सकेंगे Detach, जानिए फीचर्स
Zee News
आज के समय में जिसको देखो वह कान में इयरफोन्स या इयरबड्स लगाकर गाना सुन रहा होता है. युवा पीढ़ी में शायद ही कोई ऐसा होगा जो आपको बिना इयरफोन्स के मिल जाए. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसे इयरबड्स का सुझाव, जिसे लिए बिना रह नहीं सकेंगे आप. आइए इसके बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. KZ यानी नॉलेज जेनिथ, चीन की एक कंपनी है जो मूलतः इयरफोन्स बनाती है. बहुत सारे लोगों ने वैसे तो इस ब्रांड का नाम नहीं सुना होगा लेकिन ऑडियो के क्षेत्र में यह एक काफी बड़ा नाम है. यह ब्रांड कम दामों में अच्छे फीचर्स और दमदार साउन्ड क्वॉलिटी वाले पोर्टेबल ऑडियो गीयर बनाने के लिए ही जाना जाता है. इनके ऐसे ही एक इयरफोन्स हैं, KD EDX Earbuds जो हर तरह के फीचर से लैस हैं और इनकी कीमत केवल 899 रुपये है. आइए देखें कि KD EDX Earbuds में क्या खास है... यह इयरफोन्स एक 10mm के कॉम्पोजिट मैग्नेटिक डाइनैमिक ड्राइवर के साथ आते हैं जो इस दाम पर जल्दी मिलते नहीं हैं. इन्हें लगाने से जो भी आवाज आएगी, वह बहुत स्पष्ट होगी, खासकर अगर आवाज गाने की या ऊंचे स्वरों की हो. इसमें बेस की आवाज भी ण ज्यादा तेज है और न ज्यादा कम. इसका नॉइज आइसोलेशन फीचर काफी अच्छा है और आपकी कॉल्स के लिए भी यह काफी अच्छा रहेगा.More Related News