![गर्दा उड़ाने आया Vivo का धांसू Smartphone, दो दिन तक चलेगी बैटरी, जानिए Offers और फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894278-16.jpg)
गर्दा उड़ाने आया Vivo का धांसू Smartphone, दो दिन तक चलेगी बैटरी, जानिए Offers और फीचर्स
Zee News
Vivo Y53s 5G Launch: Vivo ने Vivo Y53s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. वाई53एस में 6.58-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000एमएएच की बैटरी है. जानिए ऑफर्स और बाकी फीचर्स...
नई दिल्ली. Vivo ने Vivo Y53s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन में वो सारी चीजें हैं, जो यूजर्स को चाहिए हैं. Vivo Y53S में 64 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा है. इसके अलावा फोन में 128जीबी तक की स्टोरेज है. फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग है. वाई53एस को 19,490 रुपये में लाया गया है. यह फोन को डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैंबो रंग में पेश किया गया है. इस डिवाइस को 9 अगस्त से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत वीवो वाई53एस 5जी को एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के बारे में खास बातें.. Vivo Y53S 5G के 8जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज डिवाइस जीबी विस्तारित रैम प्रदान करता है जहां उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उन सभी को निर्बाध रूप से चला सकते हैं. वीवो इंडिया की निदेशक (ब्रांड रणनीति)निपुण मार्या ने कहा,इस लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर अपने पोर्टफोलियो में नए डिवाइस जोड़ना जारी रखते हैं और उन्हें बेजोड़ इमर्सिव और प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं.More Related News