
गरीबी की दीवार तोड़कर ये क्रिकेटर्स बने अमीर, आज हैं करोड़ों फैन्स के फेवरेट
Zee News
क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास अक्सर काफी पैसा होता है. लेकिन कई खिलाड़ी एक समय पर काफी गरीब भी थे.
नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास अक्सर करोड़ों रुपये होते हैं. ये लोग आए दिन मोटी रकम कमाते हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि यही खिलाड़ी किसी समय पर काफी साधारण या गरीब परिवार से नाता रखते थे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि पहले काफी गरीब थे, लेकिन अब वो बड़े स्टार बन चुके हैं और करोड़ों के मालिक भी हैं. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन के बारे में पूरी दुनिया को पता है. इस खिलाड़ी का परिवार पहले काफी गरीब हुआ करता था. बता दें कि नटराजन के परिवार में कुल 5 बच्चे थे, जिन्हें ठीक से पालने के लिए उनके पिता के पास पैसे भी नहीं थे. लेकिन जब से नटराजन ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया तब से उनकी किस्मत बदल गई है.More Related News