'गरीबी का चस्का है?', झोपड़पट्टी को भारत की सच कहने वाली इंफ्लूएंसर को लोगों ने लताड़ा
AajTak
हाल में जब एक अमेरिकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने टिकटॉक पर मुंबई के धारावी की झोपड़पट्टियों का नजारा दिखाया तो लोगों से उन्हें काफी खरी खोटी सुनने को मिली. दरअसल, वीडियो में महिला ने इसे भारत में रहन सहन की सच्चाई करार दिया था.
अक्सर देखा जाता है कि बाहर देशों से आए लोग भारत के खास हिस्सों में जाकर यहां की गरीबी को कैमरों के कैद करते ले जाते हैं. ये तस्वीरें वे कभी मैगजीन में छापते हैं तो कभी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स इन्हें अपन यूट्यूब वीडियो के लिए यूज करते हैं.
इसी तरह हाल में जब एक अमेरिकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने टिकटॉक पर मुंबई के धारावी की झोपड़पट्टियों का नजारा दिखाया तो लोगों से उन्हें काफी खरी खोटी सुनने को मिली. ट्विटर पर भी शेयर किए गए इस वीडियो में अपनी एक दोस्त के साथ ट्रैवल व्लॉगर Tara Katims भारत को एक्सप्लोर करती दिख रही हैं.
24 साल की टारा का ये वीडियो 2023 के दिसंबर का है लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हुआ है. लोग इसके कमेंट में टारा को गरीबी के प्रति असंवेदनशील और अंधा, बहरा तक कह रहे हैं. News.com.au के अनुसार, टारा को एक गाइड के साथ धारावी का टूर करते देखा गया. ये गाइड पहले झुग्गियों में रहता था और अब Airbnb पर होस्ट करता है.
धारावी मुंबई का एक आवासीय क्षेत्र है, जिसे आमतौर पर दुनिया का सबसे बड़ा स्लम माना जाता है. Airbnb लिस्टिंग के अनुसार, 'धारावी स्लम टूर' के नाम पर टूरिस्ट्स से 6 यूरो ($10.80) फीस के साथ जितेंद्र द्वारा चलाया जाता है. जितेंद्र क्षेत्र में 1000 से अधिक लोगों के लिए टूर चलाने का दावा करता है.
वीडियो में, टारा ने कहा कि वह 'बहुत घबराई हुई थी लेकिन बहुत खुश थी' . वहां पहुंचकर टारा कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे टूरिस्ट्स को मुंबई आने पर जरूर देखना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भारत के बारे में उनकी पसंदीदा चीज इस स्लम को विजिट करना ही है. उन्होंने कहा, 'लोग आसानी से भारत आ सकते हैं और केवल खूबसूरत हिस्सों को देख सकते हैं, जबकि असलियत यह है कि मुंबई में ज्यादातर लोग इसी तरह रहते हैं.' टारा के वीडियो पर अधिकतर लोगों ने हैरानी जताई और स्लम टूर के कॉन्सेप्ट की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह असंवेदनशील है और गरीबी को बढ़ावा देने के समान है. कुछ ने कहा कि ये वहां रहने वालों के शोषण जैसे है. एक ने कमेंट में लिखा- 'ये विदेशी लोग क्यों सोचते हैं कि गरीब. ट्रैवल व्लॉग कंटेट के लिए अच्छा आइडिया है.'
एक यूजर ने लिखा, ''यह बहुत ही निराशाजनक है! वे सामान्य जीवन जीने वाले लोग हैं और आपको लगता है कि उनके घर के आसपास घूमना एक अच्छा विचार है और आपमें इसे 'स्लम टूर' कहने की हिम्मत भी है. एक अन्य ने कहा, 'ये गोरे लोग और भारत में गरीबी के प्रति उनका जुनून और चस्का. ये घटिया है.'
Jaguar Type 00 EV: 770 किमी की रेंज... 15 मिनट में चार्ज! जगुआर ने पेश की 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार
Jaguar Type 00 EV जगुआर की पहली कार होगी जो EV-स्पेशल 'JE' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जिसका इस्तेमाल ये ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगा. 5 मीटर लंबी ये इलेक्ट्रिक कार अगले साल के अंत तक ग्लोबल डेब्यू करेगी.
हमारे आसपास कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम रील्स या शॉर्ट वीडियो देखते हुए घंटों बर्बाद कर देते हैं और उन्हें इसका एहसास भी नहीं होता. ज्यादातर रील्स में ऐसा कंटेंट होता है जिसका कोई खास मतलब नहीं होता. वक्त को पूरी तरह से बर्बाद करने का बेहतरीन ऑप्शन होता है. ऐसे आपने कभी सोचा रील्स शॉर्ट वीडियो को लगातार देखने की ऐसी आदत को क्या कहा जाता है? इसके लिए क्या शब्द है.
OnePlus 13 Launch Date: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जल्द ही कई नए डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं. वनप्लस ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो गया है. कंपनी अब इसे भारत समेत दूसरे बाजार में लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स.
देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की काफी चर्चा हुई थी. इसी दौरान कई ऐसे शिक्षक भी सामने आए, जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गए. लेकिन इस अनोखी राह में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई.अब शिक्षक भी अपने ऑनलाइन क्लासेस के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने लगे हैं.