
गया गब्बर का जमाना, आए नए दौर के 'डाकू'
NDTV India
कहानियां शहर और छोटे कस्बों से निकल रही हैं तो चोरी करने वाले भी नए दौर के हैं. कोई अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी कर रहा है तो कोई शातिर अंदाज से पूरे सिस्टम के ही परखच्चे उड़ा रहा है.
एक जमाना था जब बॉलीवुड में घोड़ों पर बैठकर डकैत आते थे, और पूरे गांव में सन्नाटा छा जाता था. 'शोले' का गब्बर आज भी फिल्म प्रेमियों की जेहन में ताजा है. लेकिन बदलते समय के साथ बॉलीवुड में डाका डालने वालों का लुक और अस्तित्व दोनों ही बदले हैं. कहानियां शहर और छोटे कस्बों से निकल रही हैं तो चोरी करने वाले भी नए दौर के हैं. कोई अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी कर रहा है तो कोई शातिर अंदाज से पूरे सिस्टम के ही परखच्चे उड़ा रहा है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही नए दौर की फिल्मों पर...More Related News