गमछा बांध भैंस का दूध निकालने गईं Neha Kakkar, चीख के साथ छूटे पसीने
Zee News
नेहा कक्कड़ एक वायरल वीडियो में गाना गाते नहीं बल्कि भैंस से दूध निकालते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भैंस से दूध निकालने के दौरान डर के मारे चीख रही हैं.
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की एक बेहद पॉपुलर सिंगर हैं. नेहा की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. 'दिलबर-दिलबर' जैसे सुपरहिट गाने को सुनने के बाद तो ऐसा लगता है कि नेहा की आवाज के बिना कई बॉलीवुड फिल्म अधूरी है.
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि नेहा के पर्सनल अकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन-फॉलोइंग है. सिंगर के पर्सनल अकाउंट के अलावा उनके नाम से कई फैन पेज भी इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने हैं. नेहा के फैन पेज को भी लाखों लोग फॉलो करते हैं, इससे सिंगर के लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.