
गन्ना किसानों के लिए सीएम योगी का तोहफा! अब एक फोन पर दूर होंगी मुश्किलें
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना किसानों के लिए टोल-फ्री कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. अब एक फोन पर किसानों की मुश्किलें दूर की जाएंगी.
नई दिल्ली: गन्ना किसानों की जिज्ञासाओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए गन्ना किसानों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टोल-फ्री कन्ट्रोल रूम की सुविधा मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग के मुख्यालय पर इस कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है.
गन्ना किसानों को 24 घंटे मिलेगी ये सुविधा कॉल सेंटर के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों में प्रगति लाने एवं जिज्ञासाओं एवं सुझावों का गुणवत्तापरक समाधान कराने के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम को एन. कम्प्यूटिंग सिस्टम, इ.पी.बी. एक्स, इन्टरकॉम एवं वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर जैसी आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया है. जिससे अब टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 पर अनुभवी एवं दक्ष कार्मिकों द्वारा गन्ना किसानों को 24 घण्टे अनवरत सहायता प्रदान की जाएगी.