'गधा हमेशा गधा ही रहता है', अपने बारे में ऐसा क्यों बोले इमरान ख़ान?
BBC
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रोल हो रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रोल हो रहे हैं. वजह है उनका ऐसा बयान, जिसमें उन्होंने बातों-बातों में अपनी तुलना गधे से कर डाली.
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में इमरान ख़ान कहते सुने जा सकते हैं, "अगर एक गधे पर लकीरें बना दी जाएं तो वो ज़ेब्रा नहीं बन जाता. एक गधा हमेशा गधा ही रहता है."
दरअसल, वीडियो में इमरान ख़ान अपने जीवन के उन दिनों की बात कर रहे हैं जब वो ब्रिटेन में थे और फिर भी वहां की सोसायटी में घुल-मिल नहीं पा रहे थे.
ये क्लिप हाल ही में हुए एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट शो का हिस्सा है, जिसमें इमरान ख़ान को बतौर मेहमान बुलाया गया था.
वायरल वीडियो में इमरान ख़ान कहते हैं, "मैं उस सोसायटी का हिस्सा भी था. बड़ा वेलकम भी किया. ब्रिटिश सोसायटी के अंदर बड़े कम लोगों को इस तरह स्वीकार करते हैं, लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा. क्योंकि मैं पाकिस्तानी था. जो मर्ज़ी मैं कर लूं, मैं अंग्रेज़ तो बन नहीं सकता. आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वो ज़ेब्रा नहीं बन जाता. वो गधा, गधा ही रहता है."