
गद्दाफ़ी के बेटे सैफ़ अल इस्लाम ज़िंदा हैं और वो लीबिया वापस चाहते हैं: रिपोर्ट
BBC
लीबिया के तानाशाह शासक रहे मुअम्मर अल गद्दाफ़ी के बेटे ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब अतीत में लौटने का समय आ गया है और वो राजनीतिक वापसी के लिए तैयार हैं.
लीबिया के तानाशाह शासक रहे मुअम्मर अल गद्दाफ़ी के बेटे सैफ़ अल इस्लाम का कहना है कि वो देश में फिर से "एकता बहाल" करना चाहते हैं. 49 वर्षीय इस्लाम ने अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उत्तरी अफ़्रीका के देश लीबिया और राजनीति से जुड़ी कई बातें कीं. उन्होंने लीबिया में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया. अब से करीब एक दशक पहले साल अगस्त 2011 में लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर विद्रोहियों ने नियंत्रण कर लिया था. इसके बाद अक्टूबर 2011 में गद्दाफ़ी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. कभी अपने पिता के उत्तराधिकारी माने जाने वाले सैफ़ अल इस्लाम का कहना है कि पिछले 10 साल में लीबिया के नेताओं ने वहाँ के लोगों को "दुख के सिवाय कुछ नहीं दिया है."More Related News