गणेश चतुर्थी में बुर्का पहनकर डांस कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार
AajTak
गणेेश चतुर्थी के मौके पर बुर्का पहनकर डांस करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने अब उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने वेल्लोर से पकड़ लिया.
तमिलनाडु के वेल्लोर में एक युवक को बुर्का पहनकर गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में नाचना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि विरुथमपट्टू के एक व्यक्ति को गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान बुर्का पहनकर डांस करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
कालीचूर नाम के एक शख्स ने विरुथमपट्टू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दौरान बुर्का पहनकर एक व्यक्ति का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उस शख्स ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी.
शिकायत के आधार पर, काटपाडी डीएसपी पलानी के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की और पाया कि कलिनचूर का रहने वाला आरोपी अरुण कुमार बुर्का पहनकर गणेश चतुर्थी में डांस कर रहा था.
इसके बाद पुलिस ने अरुण कुमार को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने इस वीडियो को लेकर सख्त चेतावनी भी जारी की है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 19 सितंबर से शुरू हुआ है. इस दौरान लोग 10 दिनों तक घर में गणपति की प्रतिमा की पूजा करते हैं और फिर प्रतिमा को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.