गणतंत्र दिवस हिंसा के 17 मामले वापस लेने के लिए उपराज्यपाल को अनुरोध भेजा: दिल्ली कमिश्नर
The Wire
नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ एक साल से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की थी. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को हुई हिंसा से जुड़े मामलों को वापस लेने का औपचारिक अनुरोध उपराज्यपाल को भेजा गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल को पिछले साल गणतंत्र दिवस हिंसा के सिलसिले में दर्ज 17 मामलों को वापस लेने के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा गया है.
केंद्र ने दिल्ली की सीमाओं और अन्य विरोध स्थलों पर एक साल से अधिक समय से विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की थी जिसे अब दो महीने से अधिक समय हो चुका है. विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तथा अन्य मांगें माने जाने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था.
दिल्ली पुलिस की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त राकेश अस्थाना ने हिंसा के संबंध में दर्ज मामलों की स्थिति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बल द्वारा उपराज्यपाल को 26 जनवरी, 2021 के बाद दर्ज 17 मामलों को वापस लेने का अनुरोध भेजा गया है.
उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ मामलों को वापस लेने के लिए अनुरोध भेजा है. अन्य मामलों में जांच लंबित है क्योंकि कई लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. हम मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने की कोशिश कर रहे हैं. जिन मामलों में आरोपपत्र दायर किया गया है, हम उनमें त्वरित सुनवाई की उम्मीद कर रहे हैं.’