गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर को दहलाने की कोशिश, आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका ग्रेनेड
ABP News
गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले आतंकियों की ओर से कश्मीर को दहलाने की कोशिश नाकाम हो गई है. आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित बच गए हैं.
Grenade Attacks In Jammu kashmir: गणतंत्र दिवस (Republic Day) से एक दिन पहले यानि मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) को दहलाने की कोशिश की. आतंकियों (Jammu kashmir) की ओर से हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड (Grenade) फेंका गया. अधिकारियों ने बताया कि इस ग्रेनेड हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी है.
जवानों की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाए. हालांकि, इस संबंध में यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कितने आतंकियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और आतंकी किस तरफ भागे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.