
गणतंत्र दिवस के मौके पर BSF को मिला तोहफा, सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए मिली तीन नई फ्लोटिंग-बीओपी
ABP News
BSF Geys three New Floating-BOP:
BSF Geys three New Floating-BOP: गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ को एक बड़ी सौगात मिली है. पाकिस्तान से सटे सर क्रीक एरिया और बांग्लादेश से सटे सुंदरबन में सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए बीएसएफ को तीन नई फ्लोटिंग-बीओपी मिल गई हैं. कोच्चिन शिपयार्ड ने इन जहाज-नुमा फ्लोटिंग बीओपी का निर्माण किया है और 26 जनवरी को शिपयार्ड ने इन बीओपी को बीएसएफ सौंप दिया.
26 जनवरी को शिपयार्ड ने दूसरी खेप सौंपी
More Related News