
गडकरी बोले- गाड़ियों में 6 एयरबैग होंगे अनिवार्य, तो क्या बढ़ जाएगी कारों की कीमत?
Zee News
केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों में एयरबैग बढ़ाने जा रही है. इस फैसले का कारों की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा?
नई दिल्लीः केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए आठ सवारी ले जा सकने वाले वाहनों में एयरबैग की न्यूनतम संख्या तय करने जा रही है. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी. सरकार ऐसे वाहनों में कम-से-कम छह एयरबैग अनिवार्य करने जा रही है.
वाहन विनिर्माताओं को बढ़ानी होगी संख्या नितिन गडकरी ने अपने कई ट्वीट में कहा कि वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन विनिर्माताओं को गाड़ियों में एयरबैग की संख्या बढ़ानी होगी. उन्हें आठ सवारियों तक की क्षमता वाले वाहनों में न्यूनतम छह एयरबैग लगाने को कहा जाएगा.
More Related News