गठबंधन सरकार में दरार पर बोले अजित पवार, पांच साल का कार्यकाल करेंगे पूरा
ABP News
अजित पवार ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं.
नासिक: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों के बीच दरार का दावा करने वाली खबरों में कोई दम नहीं है. एनसीपी नेता ने बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर भी निशाना साधा. जिन्होंने उन पर और एक अन्य राज्य मंत्री के खिलाफ मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे के जरिए लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, 'पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले जेल में बंद अपराधी के जरिए लगाए गए आरोपों के आधार पर चंद्रकांत पाटिल ने यह मांग की है. जब चंद्रकांत दादा (बीजेपी) सरकार में राजस्व, लोक निर्माण और सहकारिता मंत्री थे, तब कोल्हापुर से शिवसेना विधायक राजेश क्षीरसागर ने पाटिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.'More Related News