गठबंधन पर चिराग को लेना है फैसला, केंद्र में कांग्रेस के बिना BJP के खिलाफ कोई मोर्चा संभव नहीं : तेजस्वी यादव
NDTV India
तेजस्वी यादव (Tejashvi yadav) ने कहा, हमने पहले भी कहा है कि कांग्रेस को इसकी बुनियाद पड़ेगी. कांग्रेस के साथ ही विपक्षी विकल्प की कल्पना की जा सकती है. 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस सीधी लड़ाई में है. जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं, वहां उन्हें आगे रखना पड़ेगा. तैयारी अभी से शुरू करनी पड़ेगी.
राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने बिहार में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोजपा से गठबंधन पर अपना रुख खुले तौर पर जाहिर किया है. तेजस्वी ने एनडीटीवी से एक इंटरव्यू में कहा कि गठबंधन पर फैसला चिराग को लेना है. अगर विचारधारा का मेल है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पहल चिराग पासवान को करनी होगी. बिहार चुनाव में चिराग पासवान के जेडीयू विरोधी रुख से राजद को मदद मिलने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि राजद की सीटें इसलिए ज्यादा नहीं आई हैं कि चिराग पासवान ने मदद की है. उनके कैंडीडेट की वजह से हमारे भी कई प्रत्याशी हारे.More Related News