गजेंद्र चौहान: अवॉर्ड मिलने के बाद क्यों ट्रोल हुए महाभारत के युधिष्ठिर
BBC
अभिनेता गजेंद्र चौहान ने एक अवॉर्ड मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. इसे लेकर कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
अभिनेता गजेंद्र चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं और उसकी वजह है चौहान को मिला एक पुरस्कार जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. गजेंद्र चौहान ने पुरस्कार मिलने की जानकारी ख़ुद दी थी. चौहान 1990 के दशक में टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल 'महाभारत' में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान उन्हें पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का चेयरमैन बनाया गया था. छात्रों के विरोध की वजह से उनकी नियुक्ति विवादों में रही थी. ताज़ा मामले में चौहान ने ट्विटर पर पुरस्कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा,"सम्मानित हूं- मुझे फ़िल्म उद्योग में मेरे काम के लिए आज मुंबई में लीजेंड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2021 दिया गया है. मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया." फ़िल्म उद्योग में योगदान के लिए 'दादा साहेब फाल्के' के नाम पर एक पुरस्कार केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है. इसे भारतीय फ़िल्म उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के साथ सरकार की ओर से इस पुरस्कार के लिए चुने गए कलाकार के नाम का एलान होता है और पुरस्कार राष्ट्रपति देते हैं.More Related News