गजब! साइकिल को तुरंत इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देगी ये डिवाइज, जानें डिटेल्स
ABP News
Gursaurabh Electric Cycle Device: सोशल मीडिया पर एक डिवाइस की खूब चर्चा हो रही है, जो एक नार्मल साइकिल को तुरंत इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देती है. आनंद महिंद्रा ने भी इसकी तारीफ की है.
Anand Mahindra Promote Gursaurabh Electric Cycle: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आदमी एक डिवाइस द्वारा नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देता है. आनंद महिंद्रा के ट्वीट करते ही गुरसौरभ की जुगाड़ वाली इलेक्ट्रिक साइकिल सोशल मीडिया पर छा गई.
आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक साइकिल की तारीफ करते हुए गुरसौरभ से मिलने की इच्छा भी जताई है. आनंद महिंद्रा ने उस साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हुए कहा कि दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल में मोटर फीट करती हो, लेकिन इसमें कुछ खास है जो इसे औरों से अलग बनाती है.