
गजब की व्यवस्था है सरकार! मुजफ्फरपुर में आंखें ‘छीन’ ली, पटना रेफर किया तो IGIMS में बेड भी नहीं मिला
ABP News
मुजफ्फरपुर के आंख अस्पताल में 22 नवंबर को 65 लोगों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन में लापरवाही की वजह से 27 लोगों की आंख खराब हो गई. बेहतर इलाज के लिए मरीजों को पटना रेफर किया गया था.
पटनाः बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार लाख दावे कर ले लेकिन स्थिति इतनी लचर हो चुकी है कि इंसानियत भी शर्मा उठे. इसकी बानकी बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में शुक्रवार को देखने को मिली. मुजफ्फरपुर के आंख अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के बाद कई लोगों की आंखें खराब हो गईं. इन्हीं में दो मरीजों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से रेफर किया गया था. वे एंबुलेंस से आईजीआईएमएस तो आ गए लेकिन यहां उन्हें अस्पताल के अंदर बेड तक नहीं मिला. इतना ही नहीं बल्कि जब वे बाहर बैठे तो गार्ड ने भी भगा दिया. यब सब होता रहा और आईजीआईएस में स्वास्थ्य मंत्री बैठक करते रहे. इन मरीजों और इनके परिजनों को सुनने वाला कोई नहीं था.
समस्तीपुर के रहने वाले हैं दोनों मरीज