![गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, जानिए क्या है हेल्थ अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/28104837/sumona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, जानिए क्या है हेल्थ अपडेट
ABP News
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. इसके बाद उनके फैन्स चिंतित हो गए थे. अब उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं.
टीवी के पॉपुलर शोज़ में से एक 'द कपिल शर्मा शो' की सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. कपिल शर्मा शो के एक ऐसे ही सितारे का नाम है- सुमोना चक्रवर्ती हैं. सुमोना इस कॉमेडी शो का हिस्सा बहुत पहले से हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. सुमोना ने हाल ही में एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. इसमें उन्होंने बताया कि वह स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं और उनके लिए लॉकडाउन काफी मुश्किलों भरा है. वह इमोशनली इससे डील नहीं कर पा रही हैं. सुमोना ने पोस्ट में खुद को बेरोजगार बताया है और कहा कि उनके पास काम नहीं है, फिर भी वह परिवार और खुद का पालन कर रही हैं.More Related News