
गंजेपन से हैं परेशान! मिनटों में तैयार होने वाले इस घरेलू नुस्खे को अपनाएं, फायदे जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे
Zee News
गंजेपन की समस्या में बाल दोबारा आते भी नहीं हैं. लेकिन आज हम आपको यहां आयर्वेद का एक घरेलु नुस्खा बता रहे हैं, जिसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है और इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे.
नई दिल्लीः इंसान की सुंदरता में बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है. लेकिन आजकल तनाव और खानपान के चलते लोगों में बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. कम बाल झड़ें तो एक अलग बात है लेकिन कुछ लोगों में गंजेपन की समस्या हो जाती है और इस गंजेपन की समस्या में बाल दोबारा आते भी नहीं हैं. लेकिन आज हम आपको यहां आयर्वेद का एक घरेलु नुस्खा बता रहे हैं, जिसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है और इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे. नींबू के बीज हैं बेहद फायदेमंद नींबू के 10-15 बीज लेकर उन्हें कूट लें और चटनी बना लें. उसमें एक नींबू का रस निचोड़ दें. फिर उसमें दो तीन चम्मच बेसन मिला दीजिए. तीनों चीजों को हल्का सा पानी मिलाकर उसका लेप बना लें और फिर उसे फेंट लें. इस लेप को गंजेपन के शिकार व्यक्ति के सिर पर सुबह के वक्त लेप करें और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें. जब ये लेप करीब एक घंटे में सूख जाए तो इसे धो लें.More Related News