
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज़ के बाद कंगना रनौत ने लिखा पोस्ट, 'सोचा नहीं था मूवी माफिया कुछ अच्छा करेंगे'
ABP News
'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सुर आज थोड़े-थोड़े बदले लग रहे हैं. आमतौर पर कंगना अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स और निर्देशक को लेकर कटाक्ष करती रहती हैं.
अक्सर बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स पर निशाना साधने वाली 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सुर आज थोड़े-थोड़े बदले लग रहे हैं. आमतौर पर कंगना अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स और निर्देशक को लेकर कटाक्ष करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में तारीफ की है. हालांकि इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहीं भी किसी निर्देशक, प्रोड्यूसर या एक्टर और फिल्म का नाम नहीं लिखा है, लेकिन कंगना ने ये पोस्ट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (gangubai kathiawadi) की रिलीज़ के बाद किया है तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है इस पोस्ट में इशारों में ही सही पर कंगना ने आलिया को 'बिग हीरो' बताते हुए और फिल्म की तारीफ की है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये सुनकर अच्छा लग रहा है कि थिएटर फिर से खुल गए हैं और साउथ की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. मैंने सुना है कि हाल ही में रिलीज हुई एक महिला प्रधान फिल्म, जिसमें एक बड़ा हीरो और सुपरस्टार डायरेक्टर है, के साथ हिंदी बेल्ट में भी कुछ छोटे-छोटे कदम बढ़ाए जा रहे हैं. ये कदम छोटे जरूर हैं, लेकिन महत्वहीन नहीं हैं. ये थिएटर्स के लिए महत्वपूर्ण होंगे, जो लगभग वेंटिलेटर पर आ चुके हैं. बहुत उम्दा!!! कभी नहीं सोचा था कि मूवी माफिया इस तरह से कुछ अच्छा काम करेगा. अगर वो करते हैं तो ज़रूर उनकी तारीफ की जाएगी. अच्छे की उम्मीद करती हूं.'आपको बता दें कि पिछले दिनों कंगना ने आलिया और गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की आलोचना करते हुए कहा था, इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे, वो भी उस पापा की परी के लिए क्योंकि पापा चाहते हैं कि वो एक्टिंग करे. फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी गलत कास्टिंग है, ये नहीं सुधरेंगे, कोई हैरत नहीं कि स्क्रीन्स साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को जाएंगी, बॉलीवुड डूबता रहेगा जब तक यहां मूवी माफिया का बोलबाला है.नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी के लिए रखी थी ऐसी शर्त, पति के एक जवाब ने खत्म कर दिया था रिश्ता, फिर ऐसे बनी बात