
गंगा शव विवादः अब आमने-सामने आई योगी और नीतीश कुमार सरकार, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवानों का कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है कि बिहार की तरफ से आ रहे किसी भी शव वाहन को यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. ऐसे में निर्देश का पालन कराया जा रहा है.
कैमूर: गंगा में शवों के बहने का मामला सामने आने के बाद योगी और नीतीश कुमार की सरकार आमने-सामने आ गई है. बक्सर के चौसा महादेवा घाट पर बरामद शवों को यूपी का बताए जाने और यूपी और बिहार के बीच गंगा में जाल बिछाए जाने के बाद अब योगी सरकार भी एक्शन में आ गई है. सरकार ने बिहार के शवों का यूपी में अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दिया है. बार्डर से पुलिस ने लौटाया वापसMore Related News