
गंगा में शवों के मिलने पर बोले लालू-‘मरने के बाद कफन नसीब नहीं’
The Quint
Lalu Slams Bihar Govt.: बिहार के बक्सर जिले के चैसा में कई शवों को बरामद किया गया है,
बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी में मिले शवों को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला है, लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जिंदा रहते इलाज नहीं मिला और मरने के बाद कफन तक नसीब नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा है.लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया, मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफन और जमीन भी नसीब नहीं हुआ. दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे है. हिंदुओं को दफनाया जा रहा है. कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?’’à¤à¥à¤¤à¥ à¤à¥ दवा, à¤à¤à¥à¤¸à¥à¤à¤¨, बà¥à¤¡ à¤à¤° à¤à¤²à¤¾à¤ नहà¥à¤ दिया। मरनॠà¤à¥ बाद लà¤à¤¡à¤¼à¥, दॠà¤à¤ à¤à¤«à¤¼à¤¨ à¤à¤° à¤à¤¼à¤®à¥à¤¨ à¤à¥ नसà¥à¤¬ नहà¥à¤ हà¥à¤à¥¤à¤¦à¥à¤°à¥à¤à¤¤à¤¿ à¤à¥ लिठशवà¥à¤ à¤à¥ à¤à¤à¤à¤¾ मà¥à¤ फà¥à¤à¤ दिया। à¤à¥à¤¤à¥à¤¤à¥ लाशà¥à¤ à¤à¥ नà¥à¤ रहॠहà¥à¥¤ हिà¤à¤¦à¥à¤à¤ à¤à¥ दफ़नाया à¤à¤¾ रहा हà¥à¥¤ à¤à¤¹à¤¾à¤ लॠà¤&...More Related News