गंगा में नहीं पाए गए कोरोना वायरस के निशान, रिसर्च के बाद नदी कोविड-फ्री घोषित
ABP News
वैज्ञानिकों ने गंगा नदी में कोरोना वायरस के मिलने की आशंका को खारिज कर दिया है. दो महीने की जांच में उनको वायरस के निशान नहीं मिले.
गंगा नदी में कोरोना वायरस के निशान नहीं मिले हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी और बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पल्रियोसाइंसेज, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है. दो महीने की रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने नदी को कोविड- फ्री घोषित किया. उन्होंने वायरस की मौजूदगी को गोमती नदी में सितंबर 2020 और इस साल 21 मई को पाया था. गंगा नदी कोरोना-मुक्त घोषितMore Related News