
गंगा में तैरती लाशों के लिए बिछा 'महाजाल', यूपी और बिहार सरकार में छिड़ा कोल्ड वॉर
NDTV India
गंगा नदी (Ganga River) में लगातार मिल रहे शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिनों गंगा में 50 से ज्यादा शव (Deadbodies in Ganga) बरामद हुए हैं. लगातार मिल रहे शवों को लेकर अब बिहार और यूपी सरकार में शीत युद्ध छिड़ गया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) में काल के गाल में समा रहे लोगों के शवों को श्मशान में जगह नहीं मिल रही है. कुछ गरीब ऐसे हैं जो अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं. यही कारण है कि गंगा नदी (Ganga River) में लगातार मिल रहे शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिनों गंगा में 50 से ज्यादा शव (Dead bodies in Ganga) बरामद हुए हैं. लगातार मिल रहे शवों को लेकर अब बिहार और यूपी सरकार में शीत युद्ध छिड़ गया है.More Related News