गंगा दशहरे पर श्रावस्ती में जुटी भीड़, ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग सोता रहा प्रशासन
ABP News
कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, वहीं, लोगों की लापरवाही फिर भारी पड़ सकती है. इस बीच श्रावस्ती जनपद में गंगा दशहरा के नाम भीड़ जुटी. प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं थी.
श्रावस्ती: जहां कोरोना ने देश में सैकड़ों जाने ले ली, जहां भीड़ ने हजारों को कोरोना दे दिया, लोग तड़प तड़प कर मरते रहे लेकिन यहां अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं. श्रावस्ती जनपद से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई हैं, जहां पर आस्था के नाम पर भीड़ इकट्ठी की गई. जनपद में गंगा दशहरा के नाम से मेले का आयोजन किया गया. यहां पर सैकड़ों की संख्या भीड़ जमा हुई ना किसी के चेहरे पर मास्क, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, इस हालत में कोरोना की लड़ाई को आखिर कैसे जीता जायेगा. गंगा दशहरे मेले के नाम पर जुटी भीड़More Related News