
गंगा दशहरा से बृहस्पति हो रहे हैं वक्री, आगामी 120 दिन रहेंगे विशेष प्रभावशील
ABP News
Guru Vakri 21 June 2021 : गंगा दशहरा से देवगुरु बृहस्पति वक्री हो रहे हैं. गुरुदेव और शनिदेव की उलटी चाल आगामी 120 दिनों तक विभिन्न बड़ी घटनाओं की साक्षी बन सकती है.
Shani Guru Vakri 2021: गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी यानि 20 जून 2021 को है. इस दिन पतित पावनी मां गंगा का अवतरण हुआ था. धर्म संस्कार और पुण्यफल की प्रतीक मां गंगा के अवतरण दिवस पर देवगुरु बृहस्पति वक्री हो रहे हैं. देवगुरु भी धर्म संस्कार ज्ञान और धर्म के देवता हैं. गंगा दशहरा 20 जून 2021 से गुरु की उलटी चाल 18 अक्टूबर तक रहेगी. लगभग 120 दिनों की गुरु उलटी की उलटी चाल को शनिदेव की वक्री चाल का साथ मिलेगा. गुरु स्वयं शनिदेव की राशि कुंभ में विद्यमान हैं. इस प्रकार शनि और गुरु का उलटा गोचर वैश्चिक स्तर पर बड़े भौगोलिक, राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तनों का संकेतक है.More Related News