![गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मनकामेश्वर मंदिर में सालों से सेवा कार्य करते आ रहे हैं महबूब अंसारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/a8bd6febcea17102f2b0d1f4719af313_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मनकामेश्वर मंदिर में सालों से सेवा कार्य करते आ रहे हैं महबूब अंसारी
ABP News
महबूब अंसारी सोमवार और पर्व में मनकामेश्वर मंदिर आना नहीं भूलते. वे अपने सारे काम छोड़कर मंदिर में सेवा कार्य करते हैं. उनका परिवार भी इसमें जुट जाता है.
लखनऊ: खुदा कहो या भगवान, अल्लाह कहो या राम, सभी एक हैं. धर्म सिर्फ एक है और वो इंसानियत. ये कहना है डालीगंज में रहने वाले महबूब अंसारी का जिनका परिवार सालों से प्राचीन शिवालय मनकामेश्वर मंदिर में सेवा करते आ रहे हैं. इन दिनों सावन के सोमवार के दिन महबूब अपने सारे काम धाम छोड़कर इस मंदिर में सेवा करते दिखते हैं. इनकी मौजूदगी सभी को गंगा जमुनी तहजीब का एहसास कराने के साथ बड़ा संदेश देती है. पिता इस मंदिर में सेवा कार्य करते थेMore Related News