![गंगा के बढ़ते जल स्तर से फसलें पानी में डूबीं, जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/251f3997cb75a5f453ac1b32b5e361d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गंगा के बढ़ते जल स्तर से फसलें पानी में डूबीं, जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
ABP News
अमरोहा में गांव वालों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि, कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है. ग्रामीणों का कहना है कि, हमारी फसलें पानी में डूब चुकी हैं.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की तहसील धनोरा से होकर गुजर रही गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा किनारे बसे दर्जनों गांव की फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं. किसानों को बांध टूटने का डर सता रहा है. दिन रात ग्रामीण इकट्ठा होकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, किसी वजह से अगर बांध टूट गया तो उनका सब कुछ नष्ट हो जाएगा. अभी तक जिले के अधिकारियों ने भी आकर हमारी समस्या को ना ही समझा है, ना ही जाना है. नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण चिंतितMore Related News