
"ख्वाहिशें मेरी "अधूरी" ही सही पर..." पंजाब सरकार में वापसी की अटकलों के बीच सिद्धू का शायराना अंदाज
NDTV India
ऐसी चर्चा है कि नवजोत सिंह सिद्धू सरकार में उपमुख्यमंत्री या पार्टी संगठन में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद चाहते हैं. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नवजोत सिंह का सरकार में वापसी या संगठन में किसी बड़े पद पर बैठना उनके समर्थकों में बड़ा संदेश दे सकता है. सिद्धू कांग्रेस में शामिल होने से पहले बीजेपी के सांसद थे.
कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के फिर से पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार (Amrinder Singh Government) में मंत्री बनने की अटकलें हैं. इस बीच सिद्धू ने एक ट्वीट कर अटकलों को हवा दे दी है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, "ख्वाहिशें मेरी “अधूरी “ ही सही पर कोशिशें मैं “ पूरी “ करता हूँ ..." अब सियासी गलियारे में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.More Related News