
खैबर पख्तूनख्वा में तालीबानी लड़ाकों ने पाक सेना के कैप्टन समेत 11 सैनिकों की हत्या की, 4 जवानों को किया अगवा
ABP News
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की थल-स्कॉउट की जिस पैट्रोलिंग-पार्टी पर हमला हुआ है, उसने तालिबान के कुछ लड़ाकों को गिरफ्तार कर लिया था और एक लड़ाके को गोली मार दी थी.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में पाकिस्तान भले ही तालिबान को सत्ता पर काबिज करने के लिए मदद कर रहा है, लेकिन खुद उसके देश में ही तालिबान पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहा है. मंगलवार को तालिबानी लड़ाकों ने एक नरसंहार में पाकिस्तानी सेना के 11 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया और चार पाकिस्तानी सैनिकों को अगवा कर लिया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपीके) में पाकिस्तानी सेना की थल-स्कॉउट्स के जवान पैट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के बलूच रेजीमेंट के एक कैप्टन, अब्दुल बासित सहित 11 सैनिक मारे गए. इस जानलेवा हमले के बाद गश्ती-दल के बाकी 04 सैनिकों ने तालिबान के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर सैनिकों को तालिबानी लड़ाके अगवा करके अपने साथ ले गए हैं. देर शाम तक अगवा हुए पाकिस्तानी सैनिकों का कोई अता पता नहीं चला है.More Related News