![खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए ओडिशा का बड़ा कदम, बनाएगा 89 इनडोर स्टेडियम, 'आपदाकाल' में भी हो सकेंगे इस्तेमाल](https://c.ndtvimg.com/2021-08/t3cde32o_naveen-patnaik_625x300_06_August_21.jpg)
खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए ओडिशा का बड़ा कदम, बनाएगा 89 इनडोर स्टेडियम, 'आपदाकाल' में भी हो सकेंगे इस्तेमाल
NDTV India
ओडिशा स्पोर्ट्स के इस ट्वीट में कहा गया है, राज्य के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए CM नवीन पटनायक की अगुवाई वाली कैबिनेट ने 89 बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियमों को मंजूरी दी है.यह खेल के साथ ही जरूरत पड़ने पर आपदा स्थल और फील्ड हॉस्पिटल के लिहाज से भी उपयोगी होंगे. इन पर कुल 693.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन ने देश के खेल जगत में खुशी का संचार किया है. खेल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम ओडिशा ने बड़ा कदम उठाया है. इस पहल का जोर खेल ढांचा तैयार करने पर है. भारतीय हॉकी टीम के प्रायोजक ओडिशा ने राज्या में 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियमों के निर्माण का फैसला किया है. एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई. ओडिशा स्पोर्ट्स (Odisha Sports) के इस ट्वीट में कहा गया है, 'राज्य के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए CM नवीन पटनायक की अगुवाई वाली कैबिनेट ने 89 बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियमों को मंजूरी दी है.यह खेल के साथ ही जरूरत पड़ने पर आपदा स्थल और फील्ड हॉस्पिटल के लिहाज से भी उपयोगी होंगे. इन पर कुल 693.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी.'More Related News