![खेल रत्न से राजीव गांधी के नाम हटाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E895/production/_119814595_gettyimages-1231610134.jpg)
खेल रत्न से राजीव गांधी के नाम हटाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता
BBC
राजीव गांधी का नाम खेल रत्न पुरस्कार से हटाने के बाद नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली स्टेडियम के नाम बदलने की मांग उठी.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के हॉकी में दमदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न से बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने खेल रत्न पुरस्कार के नाम को बदलने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है." सोशल मीडिया पर इस फ़ैसले को लेकर बड़ी संख्या लोग अपनी राय रख रहे हैं. कई लोग ओलंपिक खिलाड़ी बबीता फोगाट के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें उन्होंने बीते वर्ष 'राजीव गांधी खेल रत्न' पुरस्कार का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर किए जाने का सुझाव दिया था.More Related News