खेल मंत्रालय के एक्शन के बाद बाद हरकत में आया WFI, बृजभूषण के घर से खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट किया अपना दफ्तर
AajTak
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय की कड़ी फटकार के बाद अपना कार्यालय पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. खेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया था.
खेल मंत्रालय के कड़े एक्शन के बाद अब भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने निर्णायक कदम उठाते हुए अपना कार्यालय अपने पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास से दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है. दरअसल खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित डब्ल्यूएफआई निकाय को निलंबित कर दिया था, जिसका नेतृत्व बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह कर रहे थे. यह निलंबन नए पदाधिकारियों के लिए एक बड़ा झटका था.
मंत्रालय ने यह भी चिंता व्यक्त की थी कि नया निकाय पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में काम कर रहा था, जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं था. संजय सिंह ने बृजभूषण के आवास से संचालित होने वाले डब्ल्यूएफआई ऑफिस के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा था कि हाल ही में चुनी गई टीम को एक नया कार्यस्थल का चुनाव करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह सरकार द्वारा निर्देशित किसी भी स्थान पर जल्द ही शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं.
संजय सिंह ने दिया था ये बयान
संजय सिंह ने कहा था, "आरोपों में से एक यह है कि महासंघ बृजभूषण शरण सिंह के घर से चलाया जाता है. हमने दो दिन पहले ही डब्ल्यूएफआई का कार्यभार संभाला है, हम जगह की तलाश कर रहे हैं. अगर खेल मंत्रालय हमें बताएगा कि कहां जाना है, तो हम तुरंत वहां जाएंगे. हम एक नए कार्यालय की भी तलाश कर रहे हैं, हम तुरंत शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं.'
यह विवाद 21 दिसंबर, 2023 को हुए डब्ल्यूएफआई चुनावों के तुरंत बाद शुरू हुआ, जहां संजय सिंह विजयी हुए. उनके अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद शीर्ष पहलवानों ने निराशा जाहिर की थी जिनमें ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल थे. साक्षी मलिक ने जहां तुरंत सन्यास लेने का ऐलान कर दिया तो वहीं बजरंग पुनिया ने अपना पद्म पुरस्कार पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर छोड़ दिया.
विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट ने भी अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया. एथलीटों का मानना था कि नई डब्ल्यूएफआई संस्था बृज भूषण से प्रभावित होगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.