
खेलकूद के जरिए बिहार पुलिस के पदाधिकारी और जवान होंगे फिट, शुरू की गई कवायद
ABP News
गया एसएसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जिनकी तोंद बाहर है, वो ही पुलिसकर्मी खेलकूद में शामिल होंगे. फिटनेस को ध्यान रखते हुए खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए इसमें सभी को शामिल होना है.
गया: बिहार के गया जिले में 'अनफिट' हो चुके पुलिस जवानों को चुस्त-दुरुस्त और फिट रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे जुलाई महीने में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी और फुटबॉल जैसे खेलकूद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस जवान हिस्सा लेंगे. बॉडी मास इंडेक्स के तहत पुलिस जवानों को चुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिले के थानों में अनुमंडल स्तर पर खेलकूद का आयोजन किया गया है. शारीरिक रूप से फिट रहना है जरूरीMore Related News