खेती की मशीनें खरीदने के बाद भी उपयोग नहीं कर पा रहे किसान, बताई ये वजह
AajTak
किसानों के मुताबिक तकनीकी दिकक्तें भी उन्हें सीआरएम मशीनें खरीदने से रोक रही हैं. किसान यूनियन के नेताओं का दावा है कि पंजाब में ज्यादातर किसानों के पास 25 से 30 बीएचपी के छोटे ट्रैक्टर हैं. वहीं, जो सीआरएम मशीनें उन्हें उपलब्ध कराई जा रही हैं उनके लिए 50 बीएचपी तक के हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है.
पंजाब के मोहाली जिले के मकदाइन गांव के रहने वाले हरजिंदर सिंह के पास 80 एकड़ कृषि भूमि है. इनमें से वह 25 एकड़ भूमि पर धान की खेती करते हैं. बाकी के जमीन पर वह गन्ना और आलू की खेती करते हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों की सलाह पर काम करते हुए उन्होंने अपनी जेब से 2.5 लाख रुपये खर्च करके एक सीआरएम मशीन खरीदी, उनके साथ उनके गांव के पांच अन्य किसानों, जिन्होंने सब्सिडी के लिए आवेदन किया था, उनको टोकन मनी के रूप में 5000 रुपये जमा करने के लिए कहा गया था. तकरीबन एक महीने होने को हैं लेकिन उन्हें सब्सिडी जारी नहीं की गई है. जबकि हरजिंदर ने एक निजी विक्रेता से मशीन खरीदी, वहीं अन्य किसानों को आश्वासन दिया गया कि संबंधित विभाग मशीनें उपलब्ध कराएगा.
तकनीकी दिक्कतों के चलते किसान नहीं खरीद रहे खेती की मशीनें
किसानों के मुताबिक तकनीकी दिकक्तें भी उन्हें सीआरएम मशीनें खरीदने से रोक रही हैं. किसान यूनियन के नेताओं का दावा है कि पंजाब में ज्यादातर किसानों के पास 25 से 30 बीएचपी के छोटे ट्रैक्टर हैं. वहीं, जो सीआरएम मशीनें उन्हें उपलब्ध कराई जा रही हैं उनके लिए 50 बीएचपी तक के हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. ये मशीनें भारी होती हैं और 13 क्विंटल तक वजनी होती हैं.
बीकेयू, मोहाली के उपाध्यक्ष मेहर सिंह थेरी कहते हैं कि जहां तक ट्रैक्टर और इन मशीनों का सवाल है, बिल्कुल बेमेल है. 25 बीएचपी का ट्रैक्टर 13-क्विंटल सीआरएम मशीन को कैसे खींच सकता है. पंजाब में 12581 गांव हैं जो 31.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चावल उगाते हैं. सीआरएम मशीनें अपर्याप्त हैं और किसानों की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती हैं. सरकार को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि वे मशीनें उपलब्ध कराने के लिए ड्रा का सहारा क्यों ले रहे हैं.
मोहाली स्थित धान किसान हरजिंदर सिंह ने कहा कि पिछले महीने खरीदी गई सीआरएम मशीन को खींचने के लिए उन्हें देसी तकनीक (जुगाड़) अपनानी पड़ी. मेरे ट्रैक्टर का वजन 22 से 23 क्विंटल है. यह 12-13 क्विंटल सीआरएम मशीन को नहीं खींच सकता, संतुलन बनाने के लिए मैंने अपने ट्रैक्टर पर अधिक वजन बांध दिया, वर्ना मशीन खींचते समय इंजन खड़ा हो जाता था.
पोपना, मोहाली निवासी किसान तेजिंदर ने कहा कि 50 बीएचपी ट्रैक्टर खरीदने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की आवश्यकता होती है. तेजिंदर सिंह कहते हैं. किसान सीआरएम मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि ट्रैक्टर पुराने हैं. नए ट्रैक्टर के लिए 10 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, मशीनों की भी कमी है जो बुकिंग पर भी उपलब्ध नहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.